घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात एवं नगद की चोरी
दरभंगा: बहेड़ा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के बंद घरों में ताला तोड़ कर लगातार हो रही चोरी से क्षेत्र के लोगो मे भय व्याप्त हो गया है। शुक्रवार की रात चोरों ने थाना क्षेत्र के मकरमपुर गांव के दो सगे भाई के घर चोरी का अंजाम देकर लाखों की जेवरात एवं नगदी चोरी कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार बहेड़ा-झंझारपुर मुख्य पथ के मकरमपुर अवस्थित राम विनोद चौधरी एवं लक्ष्मी चौधरी जो दोनों सगे भाई हैं और दोनों भाई दिल्ली में रहते हैं। उनके घरों का ताला तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। दूरभाष पर संपर्क करने पर पीड़ित राम विनोद चौधरी ने कहा कि घर में14 से 15 भरी सोना, 40 से 50 चांदी के सिक्के सहित लगभग 3 लाख 50 हजार रुपया नगर था। वहीं उनके सगे भाई लक्ष्मी चौधरी ने भी बताया कि लगभग 5 लाख के सोने-चांदी का गहना तथा ढाई लाख नगद घर में रखा हुआ था। जिसे चोरी होने की सूचना घर से मिली है। राम विनोद ने कहा कि रविवार को दिल्ली से घर आ रहा हूं। उसके बाद ही पूरे सही-सही आंकड़ा पता चलेगा। चोरों को घर में रखे पैसे एवं जेवरात में कितना हाथ लगा है। विदित हो कि राम विनोद एवं लक्ष्मी दोनों भाई का घर अगले बगल में ही बहेड़ा झंझारपुर मुख्य सड़क पर ही है। फिर भी चोरों ने बेखौफ हो एक ही रात में दोनों घर में लगभग एक दर्जन ताले तोड़कर घटना का अंजाम दिया है। इससे पूर्व गुरुवार की रात ही थाना क्षेत्र के सझुआर गांव के राहुल झा, मुन्ना झा ,एवं परमानंद ठाकुर के बंद घरों का ताला तोड़कर चोरों ने घटना का अंजाम दिया.इस संबंध में पूछने पर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि कहीं से अभी तक घटना से संबंधित आवेदन नहीं मिला है। फिर भी पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।
विश्वविद्यालय परिसर में महिला गार्ड और छात्र नेता के बीच हुई भिड़ंत, आरोपी छात्र नेता गिरफ्तार।
देखिए वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इनदिनों अपने शैक्षणिक…