Home Featured पैसे की लेनदेन को लेकर हुए विवाद में सिर पर वार कर मजदूर की हत्या।
August 5, 2024

पैसे की लेनदेन को लेकर हुए विवाद में सिर पर वार कर मजदूर की हत्या।

दरभंगा: सिमरी थाना क्षेत्र के कमरौली गांव में उधार के पैसे को लेकर हुए विवाद में सिर पर वार कर युवा मजदूर की हत्या कर दी गयी। इस घटना से मृतक के परिजनों में मातम पसर गया। मृतक वार्ड तीन निवासी 40 वर्षीय श्याम सहनी था। घटना चार अगस्त की देर रात की बताई गई है। इस मामले में मृतक की पत्नी गीता देवी के आवेदन पर सिमरी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

Advertisement

इसमें गांव के सतीश ठाकुर व राकेश ठाकुर को नामजद किया गया है। इस संबंध में मृतका की पत्नी ने सिमरी पुलिस को बताया है कि गत चार अगस्त को दोपहर तीन बजे गांव के दोनों आरोपित मेरे घर आये। वे बाइक पर मेरे पति श्याम सहनी को बैठाकर अपने साथ ले गए। रात के नौ बजे तक पति घर नहीं लौटे। काफी खोजबीन के बाद आरोपित के घर पहुंचकर पूछताछ की। दोनों नामजदों ने कहा कि हमको पता नहीं है। उन लोगों ने बदसलूकी भी की। इसके बाद वह अपने पति को जगह-जगह खोजने लगी। रात 11 बजे गांव के उत्तर कंसी-कमरौली पथ पर उत्तर बलही पुलिया के पास सड़क किनारे अचेत अवस्था में वे पड़े थे। माथे पर गंभीर चोट का निशान था। ग्रामीणों को सूचना देने बाद कई लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। पति को गंभीर हालत में लेकर डीएमसीएच पहुंची। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सिमरी के प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज रजक ने बताया कि मृतक की पत्नी गीता देवी से प्राप्त आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। इसमें सतीश ठाकुर व राकेश ठाकुर को नामजद किया गया है। मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है। इधर, दरभंगा से एफएसएल की तीन सदस्यीय टीम ने कमरौली पहुंचकर स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की। एफएसएल की टीम ने सोमवार को तकनीकी जांच के बीच घटनास्थल का निरीक्षण भी किया।

Advertisement
Share

Check Also

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथ …