कोचिंग संचालक निकला सिपाही भर्ती परीक्षा का सेटर, एफआईआर दर्ज।
दरभंगा: शहर के होटल महामाया से गिरफ्तार दीपक कुमार सिंह एवं सिमरन के मामले में नया मोड़ सामने आया है। दीपक बहेड़ी स्थित न्यू स्टडी सेंटर का संचालक है। छात्रा सिमरन उसी कोचिंग संस्था में पढ़ती थी। कोतवाली थाना के दारोगा हरेंद्र यादव की ओर से इस संबंध में दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि दीपक 2022 में बीपीएससी की ओर से आयोजित एसटीईटी परीक्षा में भी सेटर का काम किया था। वह विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में पास करवाने की बात कह कर सेंटर मैनेज करने के नाम पर एक छात्रा से 7 से 8 लाख रुपए लेता था। उसका तार प्रदेश के कई जिलों से जुड़ा हुआ है। शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान ये लोग लगभग एक दर्जन छात्रों का सेटिंग करवा कर पास करवाया था। मालूम हो कि पुलिस ने दीपक कुमार सिंह के पास से 7 अगस्त तथा अन्य तिथियों आयोजित होने वाले सिपाही भर्ती परीक्षा के कुल बारह परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र की छायाप्रति बरामद हुई थी। सिमरन ने बताया कि दीपक ने उसे बहकावे में लेकर सेटिंग से पास करा देने का आश्वासन देकर लाया था। उसने बताया कि कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से 25-30 मिनट पहले परीक्षा का हल प्रश्न पत्र उपलब्ध करा देंगे। उसके बाद परीक्षा का रिजल्ट लाना उनकी जिम्मेदारी है। दीपक ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि यह काम वह अपने अन्य सहयोगियों के माध्यम से करता है।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात।
दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथ …