बेनीपुर क्षेत्र में हुए चोरी कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, लाइनर सहित आठ गिरफ्तार।
दरभंगा: महीनों से दो दर्जन बंद पड़े घरों में हो रही चोरी की घटना को लेकर जिला स्तरीय चोर गिरोह का उद्भेदन करने का दाबा पुलिस ने किया है। बेनीपुर एसडीपीओ द्वारा पुलिस निरीक्षक राजकुमार मंडल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा लाइनर सहित आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया है। उक्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि तकनीकि एवं मानवीय अनुसंधान के आधार पर अपराधी गिरोह का उद्भेदन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि हो रहे घटना के लाइनर के रूप में आजमगढ़ का एक सातिर निकला, जो बेनीपुर में डेरा लेकर रहा करता था। दिन भर गांव गांव घूम कर गैस चूल्हा ठीक करने का काम करता था और इसी दौरान बंद घरों को चिन्हित कर अपने गैंग को सूचना देता था। इनके सूचना के आधार पर टेंपो से अपराधियों की टीम इनको लेकर निकलता था और चिन्हित घरों का ताला तोड़कर घटना को अंजाम देता था। सभी सदस्य दरभंगा, आजमगढ़ के निवासी हैं। बेनीपुर पुलिस अनुमंडल सहित जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया करता था। बैनीपुर में गैस ठीक करने वाले मिस्त्री के सूचना के आधार पर यह लोग टेंपो से आया करते थे और घटना को अंजाम देकर पुन: वापस लौट जाते थे। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर 61000 नगद सहित सोने की एक अंगूठी, एक जोड़ा कान की बाली, एक नोज पिन, एक जोड़ा टॉप्स, एक जोड़ा चांदी का बाली, चार जोड़ा चांदी का पायल एवं चोरी के दौरान ताला तोड़ने में प्रयुक्त लोहे का औजार, घटना में प्रयुक्त टेंपो एवं दो मोटरसाइकिल जप्त कर लिया है। एसडीपीओ द्वारा गठित छापामारी दल में अंचल निरीक्षक राजकुमार मंडल, बहेड़ा थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी, जिला तकनीकि इकाई प्रभारी अमित कुमार, मनीगाछी थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, अलीनगर थाना अध्यक्ष विनय कुमार मिश्र, सकतपुर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार, बहेड़ी थानाध्यक्ष सुमन कुमार आदि शामिल थे।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात।
दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथ …