नदी में स्नान के दौरान तीन बच्चे डूबे, दो को सही सलामत निकाला गया बाहर।
दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड के फेकला थाना अंतर्गत पिड़री पंचायत में सोमवारी पूजा के दौरान तीन बच्चे नदी में स्नान करने के दौरान डूबने लगे। लोगों ने तत्काल जाल डालकर दो बच्चों को बाहर निकाला जिन्हें डीएमसीएच इलाज केलिए भेजा गया। दोनों बच्चों की जान बच गयी। हालांकि एक बच्चे की तलाश जारी रही। वह नहीं मिला और करीब तीन घंटे बाद बरामद की जा सकी। मृतक बहादुरपुर थाना क्षेत्र के पोखरसाम गांव निवासी अमरजीत दास का 10 वर्षीय पुत्र रवि कुमार था।
मौके पर पूर्व मुखिया सह माले नेता जंगी यादव ने बताया कि इस पंचायत में प्रत्येक साल बाढ़ आती है। लेकिन पंचायत से लेकर अंचल प्रशासन तक निष्क्रिय बना हुआ है। नाव नहीं रहने के कारण पिछले तीन घंटा तक बच्चे की लाश नहीं मिली है। बहुत मशक्कत के बाद बच्चे की लाश मिली है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच ले जाया गया है। उन्होंने मांग की है कि पंचायत में नाव की व्यवस्था कराई जाए तथा मुआवजा दिया जाए।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात।
दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथ …