Home Featured नदी में स्नान के दौरान तीन बच्चे डूबे, दो को सही सलामत निकाला गया बाहर।
August 12, 2024

नदी में स्नान के दौरान तीन बच्चे डूबे, दो को सही सलामत निकाला गया बाहर।

दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड के फेकला थाना अंतर्गत पिड़री पंचायत में सोमवारी पूजा के दौरान तीन बच्चे नदी में स्नान करने के दौरान डूबने लगे। लोगों ने तत्काल जाल डालकर दो बच्चों को बाहर निकाला जिन्हें डीएमसीएच इलाज केलिए भेजा गया। दोनों बच्चों की जान बच गयी। हालांकि एक बच्चे की तलाश जारी रही। वह नहीं मिला और करीब तीन घंटे बाद बरामद की जा सकी। मृतक बहादुरपुर थाना क्षेत्र के पोखरसाम गांव निवासी अमरजीत दास का 10 वर्षीय पुत्र रवि कुमार था।

Advertisement

मौके पर पूर्व मुखिया सह माले नेता जंगी यादव ने बताया कि इस पंचायत में प्रत्येक साल बाढ़ आती है। लेकिन पंचायत से लेकर अंचल प्रशासन तक निष्क्रिय बना हुआ है। नाव नहीं रहने के कारण पिछले तीन घंटा तक बच्चे की लाश नहीं मिली है। बहुत मशक्कत के बाद बच्चे की लाश मिली है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच ले जाया गया है। उन्होंने मांग की है कि पंचायत में नाव की व्यवस्था कराई जाए तथा मुआवजा दिया जाए।

Advertisement
Share

Check Also

वीणा वाटिका के निर्माण में सुरक्षा, सुविधा और सुंदरता तीनों क्षेत्र को प्राथमिकता : केके ठाकुर।

दरभंगा: दिल्ली मोड़ स्थित उत्तर बिहार के सबसे बड़े निर्माणाधीन टाउनशिप वीणा वाटिका में केक…