Home Featured उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।
8 hours ago

उड़ान योजना से बाहर हुआ दरभंगा एयरपोर्ट, सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 26 सितंबर को प्रस्तावित दरभंगा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के शिलान्यास कार्यक्रम को अपरिहार्य कारणों से फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। शिलान्यास कार्यक्रम की अगली तिथि जल्द जारी की जाएगी। यह जानकारी शनिवार को सांसद सह लोकसभा में पार्टी के सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि दरभंगा हवाई अड्डा अब उड़ान योजना से बाहर हो चुका है इसलिए सपाइसजेट का एकाधिकार खत्म हो चुका है। इंडिगो व अकाशा जैसी कंपनियों से सेवा शुरू कराने के लिए विभागीय प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। दरभंगा हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार बनाने के लिए लगभग 54 एकड़ में 913 करोड़ की लागत से नए सिविल एनक्लेव व टर्मिनल भवन का शिलान्यास शीघ्र किया जायेगा। यहां 11 एप्रन बनाए जाएंगे, जहां एक साथ 27 विमानों को ठहराया जा सकता है। सांसद ने कहा कि दरभंगा देश स्तर पर अधिक मुनाफा देने वाले हवाई अड्डों में शामिल है। इसकी महत्ता को देखकर उन्होंने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू से मिलकर दरभंगा एयरपोर्ट को विश्वस्तरीय बनाने की चर्चा की थी।

Share

Check Also

राष्ट्रीय ध्वज की अपमान को लेकर एफआईआर दर्ज।

दरभंगा: बीते मुहर्रम पर क्षेत्र के टेकटार गांव में निकले जुलूस में बिना अशोक चक्र के राष्ट…