स्मार्ट मीटर की लूट के खिलाफ छात्र राजद का प्रतिरोध, मुख्यमंत्री का पुतला दहन।
दरभंगा: रविवार को छात्र राष्ट्रीय जनता दल के बैनर तले, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक राम के नेतृत्व में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। यह आयोजन दरभंगा के आयकर चौक पर किया गया, जहां स्मार्ट मीटर की मनमानी और बिजली बिल की बेतहाशा बढ़ोतरी के खिलाफ लोगो मे आक्रोश दिखा।
प्रदर्शन की शुरुआत नागार्जुन केंद्रीय पुस्तकालय से हुई, जहां से एक जुलूस निकालकर आयकर चौक पहुंचा। जुलूस का नेतृत्व अभिषेक राम ने किया, जिसमें कई छात्रों और नेताओं ने हिस्सा लिया। आयकर चौक पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।
इस कार्यक्रम में दरभंगा नगर निगम के पूर्व महापौर सह राजद के पूर्व प्रत्याशी ओम प्रकाश खेड़िया ने कहा कि बिहार के तमाम विश्वविद्याल में छात्रों को जो समस्या हो रही है वो जग जाहिर है। विश्वविद्यालय में परीक्षाओं की के एक दिन पूर्व तक प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जाता आज वर्तमान की एनडीए सरकार नई शिक्षा नीति लागू कर गरीब छात्राओ को शिक्षा से वंचित कर रही है। साथ ही बिहार में जो स्मार्ट मीटर के नाम पर गरीबों को लूटा जा रहा है, जिसका राष्ट्रीय जनता दल पुरजोर विरोध करती है। यदि स्मार्ट मीटर सरकार की प्राथमिकता है तो सबसे पहले बिहार के तमाम विभाग एवं सभी मंत्रियों के आवास पर इसे लगाया जाय।
सभा की अध्यक्षता रजनीश यादव ने की, जिसमें वक्ताओं ने स्मार्ट मीटर के जरिए आम जनता से की जा रही लूट की कड़ी निंदा की। सभा को संबोधित करते हुए छात्र नेता कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि स्मार्ट मीटर सरकार की एक और साजिश है, जिसके जरिए गरीब और मध्यम वर्ग की जेबों पर डाका डाला जा रहा है। बिजली बिलों की बढ़ोतरी से आम आदमी का जीवन दूभर हो गया है। यह पूंजीपतियों की सरकार है, जिसे जनता की कोई परवाह नहीं है। स्मार्ट मीटर के जरिए बिजली कंपनियों का मुनाफा बढ़ रहा है, जबकि जनता का खून चूसा जा रहा है।
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने साफ किया कि अगर स्मार्ट मीटर की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ और बिजली बिलों में राहत नहीं दी गई, तो यह आंदोलन और उग्र रूप धारण करेगा। छात्र राष्ट्रीय जनता दल ने जनता के हक के लिए संघर्ष को जारी रखने का संकल्प लिया।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात।
दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथ …