वाहन की ठोकर से बच्चे की मौत से भड़का आक्रोश, कई थानों की पुलिस के साथ पहुंचे एसडीपीओ।
दरभंगा: जिले के सोनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत पांता गांव में बजरंग चौक के पास चार चक्का से ठोकर लगने पर पांता निवासी अजय कुमार के 3 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार की मृत्यु इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह एक निजी अस्पताल में हो गई। इस घटना से ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा, जिसे शांत कराने सदर एसडीपीओ अमित कुमार को कई थानों की पुलिस के साथ पहुंचना पड़ा।
बताया जाता है कि सोमवार की शाम करीब करीब 6 बजे बच्चा खेल रहा था। इस दौरान हादसा हुआ। धक्का लगने के साथ ही स्थानीय लोगों के द्वारा धक्का मार कर भाग रहे चार चक्का वाहन को लोगों ने पकड़ लिया उसे अपने कब्जे में पूरी रात रखा।
सुबह जैसे ही घायल बच्चों की मृत्यु की खबर आई वैसे ही लोगों ने आक्रोशित हो गए और शव को डीएमसीएच में पोस्टमार्टम करवाने के बाद वहां से लाकर पंता बजरंग चौक पर रखकर पुलिस को पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करने लगा। हालांकि पुलिस इससे पूर्व गाड़ी छुड़ाने के लिए गई थी।
ग्रामीणों ने सोनकी थाने की पुलिस को भी घेर लिया। सूचना पर सदर एसडीपीओ अमित कुमार, सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह, बहादुरपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, पतोर थानाध्यक्ष शिवनारायण कुमार, फकिला थानाध्यक्ष पूजा कुमारी, सहित दंगा नियंत्रण बल मौके पर पहुंची व लोगों को समझाकर वहां से पुलिस को बाहर लाया गया।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात।
दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथ …