Home Featured प्राधिकार के सचिव ने मंडल कारा का किया निरीक्षण।
1 week ago

प्राधिकार के सचिव ने मंडल कारा का किया निरीक्षण।

दरभंगा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने बुधवार को मंडल कारा, पर्यवेक्षण गृह एवं बाल गृह का निरीक्षण किया। उन्होंने मंडल कारा में महिला वार्ड सहित सभी वार्डों का निरीक्षण कर बंदियों के रहन-सहन व खानपान की जानकारी ली।

Advertisement

निरीक्षण के दौरान जुवेनाइल आरोपित के बारे में भी पूछताछ की। मंडल कारा स्थित जेल लीगल एड क्लिनिक का निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त पैनल अधिवक्ता एवं जेल पीएलवी को जरूरी निर्देश दिये। सचिव श्री देव ने कहा कि विचाराधीन बंदियों या कोई भी बंदी जिसे विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो आवेदन जेल लीगल एड क्लिनिक के जरिए भेजा जाये। सचिव श्री देव ने बाल गृह एवं पर्यवेक्षण गृह में आवासित बच्चों से बात कर बच्चों की सुरक्षा, खानपान, शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य आदि की जानकारी ली। उन्होंने चाइल्ड केयर होम्स के प्रबंधकों से कहा कि आवासित बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए। मौके पर बाल गृह के प्रभारी मजिस्ट्रेट बृजनाथ, अधीक्षक दीपक कुमार, पैनल अधिवक्ता इंदू कुमारी, सहायक मुन्ना दास मौजूद थे।

Share

Check Also

सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।

दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…