एसएसपी ने एक दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारियों को विभिन्न थानों में किया प्रतिनियुक्त ।
दरभंगा: एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने गुरुवार को विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से 19 पुलिस पदाधिकारी को अलग-अलग जगहों पर प्रतिनियुक्त किया है। जिसमें पीएसआई अमन कुमार सुधांशु को सिमरी थाना से केवटी थाना अनुसंधान इकाई, पीएसआई रामजतन पासवान को नगर थाना से सिमरी थाना अनुसंधान इकाई, पीएसआई केशरीनंदन कुमार को कुशेश्वरस्थान थाना से बिरौल थाना अनुसंधान इकाई, दारोगा असरार खां को बिरौल थाना से दरभंगा व्यवहार न्यायालय के सीसीटीवी कंट्रोल रूम, दारोगा जयगोविंद प्रसाद को बड़ागांव थाना अनुसंधान इकाई से एलटीएफ 3 कमतौल का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, दारोगा सादिक हुसैन खां को पुलिस लाइन से पतौर थाना अनुसंधान इकाई, दारोगा संजय कुमार झा पुलिस लाइन से डीएमसीएच जख्म जांच इकाई में भेजा गया है जब कि दारोगा सहदेव पासवान को पुलिस लाइन से मोरो थाना अनुसंधान इकाई, दारोगा राम सरोवर राम को पुलिस लाइन से मोरो थाना अनुसंधान इकाई, दारोगा परवेज अहमद को पुलिस लाइन से बहेड़ी थाना अनुसंधान इकाई, दारोगा अशोक कुमार झा को पुलिस लाइन से तिलकेश्वर थाना अनुसंधान इकाई, दारोगा संजय कुमार राय पुलिस लाइन से केवटी थाना अनुसंधान इकाई, दारोगा मुरलीधर सिंह को पुलिस लाइन से कमतौल थाना अनुसंधान इकाई, दारोगा नीलम सिंह को पुलिस लाइन से महिला थाना अनुसंधान इकाई, दारोगा हरिशंकर हरिजन को पुलिस लाइन से मनीगाछी थाना अनुसंधान इकाई, दारोगा शक्ति कुमार को पुलिस लाइन से बड़ागांव थाना अनुसंधान इकाई, दारोगा शैलेन देवी को पुलिस लाइन से बहेड़ा थाना अनुसंधान इकाई भेजा गया है।
सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।
दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…