Home Featured ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान के लिए प्लानिंग एंड फैसिलिटेशन टीम की बैठक आयोजित।
2 days ago

ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान के लिए प्लानिंग एंड फैसिलिटेशन टीम की बैठक आयोजित।

दरभंगा: जिले के बहादुरपुर प्रखंड में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद कुमार के अध्यक्षता में सभी पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, लेखापाल सह आईटी सहायक पंचायत कार्यपालक सहायक की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जीपीएफटी फॉर्म की गठन के गाइडलाइन को बताया गया। साथ ही यह भी बताया गया है कि सभी पंचायत में जीपीडीपी बनाने से पहले सभी पंचायत में जीपीपीएफटी फार्म का गठन कर लिया जाए। इसके साथ ही 2 अक्टूबर को ग्राम सभा आयोजन की तैयारी के बारे में भी बताया गया.

प्रशिक्षण के विषय जानकारी देते हुए पिरामल के प्रशांत कुमार दास ने बताया इस कार्यक्रम के विधिवत संचालन केलिए प्रत्येक पंचायत स्तर पर गठित ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल को प्रशिक्षण देने के बाद उन्हें अपने-अपने गांव के ग्रामीणो को डोर-टूडोर जागरूक करने और सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओ से कैसे लाभान्वित करना है, इससे संबंधित जानकारी दी गई। वहीं उक्त योजनाओ से ग्रामीणो को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी विस्तार से बताया गया।

Advertisement

बैठक मे पीरामल फाउंडेशन के प्रशांत कुमार दास, कार्यालय सहायक सुशील कुमार, सभी पंचायत सचिव और अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Share

Check Also

कोसी बैराज से छोड़ा गया रिकॉर्ड क्यूसेक पानी, दरभंगा सहित कई जिले में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी।

दरभंगा: नेपाल के तराई और उत्तर बिहार में लगातार हो रही बारिश की वजह से राज्य के 13 जिलों म…