ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान के लिए प्लानिंग एंड फैसिलिटेशन टीम की बैठक आयोजित।
दरभंगा: जिले के बहादुरपुर प्रखंड में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद कुमार के अध्यक्षता में सभी पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, लेखापाल सह आईटी सहायक पंचायत कार्यपालक सहायक की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जीपीएफटी फॉर्म की गठन के गाइडलाइन को बताया गया। साथ ही यह भी बताया गया है कि सभी पंचायत में जीपीडीपी बनाने से पहले सभी पंचायत में जीपीपीएफटी फार्म का गठन कर लिया जाए। इसके साथ ही 2 अक्टूबर को ग्राम सभा आयोजन की तैयारी के बारे में भी बताया गया.
प्रशिक्षण के विषय जानकारी देते हुए पिरामल के प्रशांत कुमार दास ने बताया इस कार्यक्रम के विधिवत संचालन केलिए प्रत्येक पंचायत स्तर पर गठित ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल को प्रशिक्षण देने के बाद उन्हें अपने-अपने गांव के ग्रामीणो को डोर-टूडोर जागरूक करने और सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओ से कैसे लाभान्वित करना है, इससे संबंधित जानकारी दी गई। वहीं उक्त योजनाओ से ग्रामीणो को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी विस्तार से बताया गया।
बैठक मे पीरामल फाउंडेशन के प्रशांत कुमार दास, कार्यालय सहायक सुशील कुमार, सभी पंचायत सचिव और अन्य कर्मी उपस्थित थे।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात।
दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथ …