संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।
दरभंगा: केवटी थाना क्षेत्र के क्यामचक निवासी सुधीर यादव (35) की शुक्रवार को संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। बताया जाता है कि कुछ लोग उसे लेकर डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग लेकर पहुंचे थे। जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। यह जानकारी मिलने पर शव को वहीं छोड़ कर वे वहां से चले गए।
सुधीर यादव की मौत की सूचना मिलने पर उसके परिजन डीएमसीएच पहुंचे। इसके बाद बेंता थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के भाई सुनील यादव ने बताया कि कुछ लोगों के साथ उसके भाई पेंटिंग का काम करने जयनगर गए थे। उनके साथ क्या हुआ, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। हालांकि भाई सुनील ने बताया कि मृतक की पत्नी हत्या की आशंका जाहिर कर रही है। उसका कहना है कि पैसे के लेनदेन को लेकर उसके पति का विवाद चल रहा था।

बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही सुधीर यादव की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
इधर, सुधीर यादव की मौत की खबर मिलते ही परिजन व गांव में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
दरभंगा में 48 घंटे के अंदर मासूम बच्चियों से दुष्कर्म का दूसरा मामला आया सामने, आरोपी गिरफ्तार।
दरभंगा: इन दिनों दरभंगा को पता नहीं किसकी नजर लग गयी है। जिले में 48 घण्टे के अंदर मासूम ब…