Home Featured विद्यालय का ताला तोड़कर नगद सहित दस्तावेजों की चोरी।
1 week ago

विद्यालय का ताला तोड़कर नगद सहित दस्तावेजों की चोरी।

दरभंगा: जाले थाना क्षेत्र के बसंत गांव स्थित माध्यमिक विद्यालय के छोटे प्रवेश द्वार और कार्यालय का दो ताला तोड़कर कार्यालय में घुस गए। कार्यालय में रखे एक ट्रंक और एक गोदरेज अलमीरा को तोड़कर विद्यालय के अभिलेखों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

Advertisement

प्रधानाचार्य के अनुसार अज्ञात चोर गोदरेज को तोड़कर उसमें विद्यालय के कक्षा 11वीं के पंजीयन एवं 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के लिए फॉर्म भरने वाले छात्र-छात्राओं से प्राप्त राशि को भी चुराकर ले गए। इधर, इस बाबत प्रधानाचार्य शम्सजुहा ने एफआईआर दर्ज करने के लिए जाले थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है।

Advertisement

प्रधानाचार्य से प्राप्त आवेदन के आलोक में स्थानीय थाना की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। गौरतलब है कि बसंत गांव में इससे पूर्व इसी माह में स्व. उमाकांत मिश्रा के पुत्र कामोद मिश्रा और स्व. मदन राम के पुत्र बंशीलाल राम के घर में भी अज्ञात चोरों की ओर से चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है।

Share

Check Also

सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।

दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…