केबल बदली कार्य को लेकर शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित।
दरभंगा: 30 सितम्बर सोमवार को एलटी केबल बदली का कार्य किया जाना है। जिस कारण से 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र पंडासराय से निकलने वाली 11 केवी जनरल फीडर में हाजमा चौक 200 केवीए ट्रांसफार्मर का विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से 5 बजे तक बाधित रहेगी। आधा घंटा के लिए जनरल फीडर का लाइन भी बंद रहेगा। 33/11 केवी डीएमसीएच के पास से निकलने वाली फीडर नंबर 6 में गायत्री मंदिर ट्रांसफार्मर का एल टी केबल का काम होगा। जिसके कारण गायत्री मंदिर ट्रांसफार्मर का लाइन सुबह 10.00 बजे से 5.00 तक बंद रहेगा। लोहिया चौक, पालीराम चौक, बाकर गंज, गुदरी बाजार, पंडासराय, सराय सत्तार खान, गायत्री मंदिर एरिया में आपूर्ति ठप रहेगी।
सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।
दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…