वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर हमला के आरोप में दो गिरफ्तार।
दरभंगा: नेहरा थाना क्षेत्र के लुल्हवा चौक पर रविवार की देर शाम वाहन जांच कर रहे पुलिस पर कुछ असमाजिक तत्वों ने लाठी-डंडे व पत्थर से हमला कर दिया।
इसमें थानाध्यक्ष राज किशोर राय, एसआई रंजीत प्रसाद सिंह, सिपाही सोनू कुमार एवं गृह रक्षक छोटू कुमार चोटिल हो गए। साथ ही असामाजिक तत्वों ने 112 नम्बर की पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों ने निर्देश पर रविवार की देर शाम नेहरा लुल्हवा चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में धरौड़ा की ओर से आ रहे बीआर07बीए-1145 नम्बर की थार चार चक्का को रोका गया और ड्राइवर से लाइसेंस व कागजात दिखाने को कहा गया, तो वाहन चालक द्वारा कागजात नहीं दिखाया गया। चलान काटने के लिए जब मशीन निकाला गया, तो गाड़ी में बैठे सभी लोग बाहर निकल कर चलान काटने वाली मशीन को झपटने लगे। साथ ही अभद्रतापूर्ण व्यवहार भी करने लगे। इसी बीच उनलोगों ने अन्य लोगों को बुला लिया और लाठी-डंडे व पत्थरों से पुलिस वालों पर हमला कर दिया। जिसमें हमारे साथ-साथ एक और पुलिस पदाधिकारी एवं दो जवान चोटिल हो गए हैं। साथ ही 112 नम्बर की पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जब पुलिस की ओर से कारवाई की गई तो वे लोग गाड़ी लेकर फरार हो गए, लेकिन भाग रहे दो लोगों को पुलिस ने दवोंच लिया। इस संबंध में थाना कांड संख्या-101/24 दर्ज किया गया है। जिसमें, बहेड़ा थाना क्षेत्र के देवराम गाँव निवासी स्व. नथुनी राय के पुत्र गोविंद कुमार राय, मकसूदन राय के पुत्र नवीन कुमार राय, शिवजी राय के पुत्र राज कुमार राय, राजेन्द्र राय के पुत्र ओमबाबू राय, प्रवीण साह के पुत्र चतुर साह के अलावे सिकंदर राय को नामजद के साथ ही 10 से 15 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। इनमें से गोविंद कुमार राय एवं नवीन कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कारवाई की जा रही है।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…