Home Featured सांस्कृतिक सत्र के साथ तीन दिवसीय अहिल्या गौतम राजकीय महोत्सव का हुआ समापन।
7 hours ago

सांस्कृतिक सत्र के साथ तीन दिवसीय अहिल्या गौतम राजकीय महोत्सव का हुआ समापन।

दरभंगा: अहिल्या स्थान में पर्यटन विभाग बिहार द्वारा आयोजित 13वां अहिल्या गौतम राजकीय महोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन सोमवार की देर शाम सांस्कृतिक सत्र का शुभारंभ विधायक मिश्रीलाल यादव, डीडीसी चित्रगुप्त कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार, डीएसपी सदर टू ज्योति कुमारी सहित अतिथियों एवं न्यासियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

Advertisement

न्यास के सचिव हेमंत कुमार झा के संचालन में न्यासियों ने आगत अतिथियों का स्वागत मिथिला पेंटिंग युक्त पाग, चादर, मिथिला पेंटिंग, अहिल्या स्मारिका एवं फूल का माला भेंट कर किया।

Advertisement

अहिल्या स्मारिका का विमोचन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा किया गया। न्यास के अध्यक्ष बालेश्वर ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब विधायक मिश्रीलाल यादव ने अिहल्या स्थान के चहुंमुखी विकास की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि अहिल्या गौतम की चर्चा होती है, वहां राम कृष्ण के साथ जनकपुर की याद आती है। कहा कि जिस प्रकार माता अिहल्या का उद्गार हुआ है ,उसी तरह हमारी एनडीए की सरकार इसके विकास के लिए योजनाएं तैयार कर ली है। अहिल्या आरती की अदभुत प्रस्तुति दसास्वमध घाट बनारस के अभिनंदन शर्मा ने प्रस्तुत किया। स्थानीय एवं भोजपुरी लोकगीत कलाकारों की प्रस्तुति सबसे आकर्षण का केंद्र रहा। भोजपुरी कलाकारों को मंच मिला, अपनी लोक गीत की प्रस्तुति से माहौल को और अधिक रंगीन बना दिया।

Advertisement

वहीं स्थानीय बजरंग म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार ठाकुर रघुवीर एवं रघुनंदन भी पीछे नहीं रहे एवं रामजी व माता सीता पर आधारित अपनी लोकगीत एवं भजन की प्रस्तुति से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। वहीं जय प्रकाश के नेतृत्व में श्रृष्टि ग्रुप के शारदा कुमारी आदि कलाकारों ने अपनी नृत्य आधारित शिव स्तुति, अहल्या उद्गार,रावण बध,अयोध्या आगमन, की प्रस्तुति कर समा बांध दिया। इसके बाद भोजपुरी सिंगर स्टार देवी की एक से बढ़कर एक प्रस्तुती ने पूरी रात श्रोताओं को संगीत के माध्यम से मंत्रमुग्ध किया।

Advertisement
Share

Check Also

सड़क निर्माण की मांग को लेकर एमएसयू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय पर किया प्रदर्शन।

दरभंगा: पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार सोमवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के दरभंगा, मधुबनी…