स्व० प्रो.उमाकांत चौधरी के पुण्यतिथि होने वाले कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित।
दरभंगा: आगामी 30 नवंबर को होने वाले स्व. प्रो.उमाकांत चौधरी के पुण्यतिथि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बिशनपुर उच्च विद्यालय परिसर में गांव के ग्रामीण एवं जदयू के कार्यकर्ताओं ने बैठक की।
रामनरेश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष शंभूनाथ झा ने कहा कि हमारे दिवंगत नेता प्रो. उमाकांत चौधरी कहा करते थे कि सिर्फ नीतीश कुमार ही ऐसे नेता है जो बिहार के भविष्य को संवारने और सजाने का काम कर सकते हैं। और यह बात पुरे सूबे में आज सत प्रतिशत चरितार्थ हो रही है।
उमाकांत मेमोरियल फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष शैलेंद्र चौधरी ने कहा की प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी उमा बाबू का पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होकर अपने दिवंगत नेता को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे। राम शंकर सिंह, सुजीत चौधरी, अच्युतानंद चौधरी, सुमन जी चौधरी, घनश्याम चौधरी, जयनाथ लाल देव, रामचंद्र सहनी, गौतम चौधरी आदि थे।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…