बाल संरक्षण एवं दत्तक ग्रहण को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान।
दरभंगा: मंगलवार को जिला बाल संरक्षण इकाई के निर्देश पर सिंहवाड़ा प्रखंड मुख्यालय परिसर में बाल संरक्षण एवं कानूनी दत्तक ग्रहण आदि की जानकारी आमलोगों तक पहुंचाने केलिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इसको लेकर चाईल्ड हेल्पलाइन की टीम एवं समाजिक कार्यकर्ता अर्चना कुमारी द्वारा प्रखंड के सीडीपीओ, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका, थानाध्यक्ष, चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि के साथ एक समन्वय बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में गैर कानूनी दत्तक ग्रहण, बाल तस्करी, बाल शोषण, बाल व्यापार, बाल विवाह एवं बाल श्रम रोकने को लेकर चर्चा हुई एवं जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर चाइल्ड लाइन के समन्वयक मो0 सोबान ने कहा कि मुसीबत में फंसे हुए बच्चों की सहायता अवश्य करें। कहीं कोई संकटग्रस्त बच्चा मिलने पर 1098 या 112 पर सूचना अवश्य दें। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अर्चना कुमारी ने कहा यदि कोई निसंतान दंपति बच्चा गोद लेना चाहते हैं तो www.cara.wcd.gov.in पर आनॅलाइन निबंधन कर कागजात अपलोड करें। दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया के लिए सरकार द्वारा केवल विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान ही प्राधिकृत है इसके अलावा यदि कहीं अन्य माध्यम से बच्चा गोद लेते हैं तो तो इसके लिए सजा एवं जुर्माना दोनों का प्रावधान है।
अधिकार के साथ नैतिकता से कर्तव्य पालन जरूरी : कुलपति।
दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी , एनएसएस एवं शिक्षा शास्त्…