Home Featured बाल संरक्षण एवं दत्तक ग्रहण को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान।
1 week ago

बाल संरक्षण एवं दत्तक ग्रहण को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान।

दरभंगा: मंगलवार को जिला बाल संरक्षण इकाई के निर्देश पर सिंहवाड़ा प्रखंड मुख्यालय परिसर में बाल संरक्षण एवं कानूनी दत्तक ग्रहण आदि की जानकारी आमलोगों तक पहुंचाने केलिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इसको लेकर चाईल्ड हेल्पलाइन की टीम एवं समाजिक कार्यकर्ता अर्चना कुमारी द्वारा प्रखंड के सीडीपीओ, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका, थानाध्यक्ष, चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि के साथ एक समन्वय बैठक आयोजित की गयी।

Advertisement

बैठक में गैर कानूनी दत्तक ग्रहण, बाल तस्करी, बाल शोषण, बाल व्यापार, बाल विवाह एवं बाल श्रम रोकने को लेकर चर्चा हुई एवं जागरूकता अभियान चलाया गया।

Advertisement

इस अवसर पर चाइल्ड लाइन के समन्वयक मो0 सोबान ने कहा कि मुसीबत में फंसे हुए बच्चों की सहायता अवश्य करें। कहीं कोई संकटग्रस्त बच्चा मिलने पर 1098 या‌ 112 पर सूचना अवश्य दें। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अर्चना कुमारी ने कहा यदि कोई निसंतान दंपति बच्चा गोद लेना चाहते हैं तो www.cara.wcd.gov.in ‌पर आनॅलाइन निबंधन कर कागजात अपलोड करें। दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया के लिए सरकार द्वारा केवल विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान ही प्राधिकृत है इसके अलावा यदि कहीं अन्य माध्यम से बच्चा गोद लेते हैं तो तो इसके लिए सजा एवं जुर्माना दोनों का प्रावधान है।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…