नशा मुक्ति दिवस पर स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गयी प्रभातफेरी।
दरभंगा: मंगलवार को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मध निषेध के प्रति जनमानस को जागरूक करने हेतु स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी। जागरूकता रैली को जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन एवं मद्यनिषेध दरभंगा सहायक आयुक्त प्रदीप कुमार द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जागरूकता रैली समाहरणालय परिसर से आदर्श मध्य विद्यालय, नेहरू स्टेडियम, लोहिया चौक, लहेरियासराय टावर होते हुए पुनः समाहरणालय गेट पर आकर समाप्त हुआ।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा नशा मुक्ति से संबंधित नारे लगाये जाते रहे। इन नारों में नशा मुक्त रहे बिहार, सुरक्षित रहे घर परिवार, जन-जन का यही संदेश, नशा मुक्त हो अपना प्रदेश आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…