समारोह पूर्वक सेवा सेवानिवृत लिपिक को दी गई विदाई।
दरभंगा: ताराडीह प्रखंड के प्लस टू अदिष्ठरानी चौधराईन उच्च विद्यालय कुर्सो के वरीय लिपिक विनोद झा के सेवानिवृत होने पर स्कूल प्रबंधन ने उनकी समारोह पूर्वक विदाई दी। विद्यालय प्रबंधन द्वारा समारोह में फुल माला एवं अंग वस्त्र देकर झा को विदाई दी गई। विदाई के वक्त उपस्थित तमाम शिक्षकों की आंखें नम हो गई। विदाई समारोह की अध्यक्षता कर रही प्रभारी प्रधानाध्यापक राशीद इकबाल ने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वरीय लिपिक विनोद झा समय के काफी पाबंद थे। वे हमेशा स्कूल समय से 10 मिनट पहले पहुंचते थे। इनके कार्यों से कर्मियों को सीख लेने की आवश्यकता है।
भीषण ठंड के कारण पुनः बढ़ाई गई आठवीं कक्षा तक की छुट्टी।
दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…