संविधान दिवस पर परिचर्चा सह जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
दरभंगा: मंगलवार को भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो (सी.बी.सी.) दरभंगा द्वारा 26 नवम्बर मंगलवार को संविधान दिवस पर एक परिचर्चा सह जागरूकता कार्यक्रम एमएलएसएम. कॉलेज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय उच्चत्तर शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कामेश्वर झा ने संविधान के महत्व को विस्तार से समझाते हुए कहा कि भारत का संविधान कानून का शासन स्थापित करने का एक मजबूत डोर है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है हमारे संविधान पर, जिसके कारण दुनिया का सबसे बड़ा प्रजातंत्र एक मजबूत स्तंभ के साथ खड़ा है। उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर से भारत के संविधान को ड्राफ्ट करने को कहा और उन्हें ड्राफ्टिंग कमीटी का अध्यक्ष चुना गया था और उन्होंने ही संविधान का प्रारुप तैयार किए थे। उन्होंने कहा कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में संविधान सभा के सभी बुद्धिजीवी विद्वानों ने 2 वर्ष 11 महीने 18 दिनों में दुनिया के सारे तत्व समाहित कर भारत का संविधान तैयार किए जो आज हमारे लिए अमृत समान है।
कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे एमएलएसएम. कॉलेज, दरभंगा के प्रचार्य डॉ. शंभू कुमार यादव ने संविधान के प्रस्तावना पढ़कर सभी उपस्थित लोगों से भी पढ़वाया। उन्होंने अपने संबोधन में संविधान दिवस पर एमएलएसएम. कॉलेज, में इतना विशाल कार्यक्रम करने के लिए केन्द्रीय संचार ब्यूरो, दरभंगा को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारा संविधान का प्रस्तावना संविधान का आत्मा है, जिसे हम सभी को जरूर याद रखनी चाहिए।
कार्यक्रम में एमएलएसएम. कॉलेज, दरभंगा के राजनीति विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र कुमार चौधरी ने संविधान निर्माण के इतिहास को समझाते हुए कहा कि संविधान दिवस पर हम संविधान एवं संविधान निर्माताओं के मेहनत को याद करते हैं। वहीं, राजनीति विभाग के वर्तमान अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार झा ने कहा कि जनता ही हमारे संविधान का प्रहरी है क्योंकि भारत का संविधान मानवीय मूल्यों पर आधारित एक विशाल ग्रंथ है।
कार्यक्रम से पहले एमएलएसएम. कॉलेज, दरभंगा के एनएसएस. के सहयोग से एक विशाल जन-जागरुकता रैली भी निकाली गई। इस रैली को प्रचार्य डॉ. शंभू कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में लगभग 250 छात्र- छात्राओं के साथ शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, सही जवाब देने वाले छात्र- छात्राओं को मौके पर ही अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान सोमवार को आयोजित हुए चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं अलग अलग प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त छात्राओं को पदक देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय संचार ब्यूरो, दरभंगा के पंजीकृत सांस्कृतिक दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय संचार ब्यूरो, दरभंगा के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मनीष कुमार ने स्वागत संशोधन प्रस्तुत किया वहीं, सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा ने विषय प्रवेश प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के अंत में एमएलएसएम. कॉलेज के एनएसएस. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुबोध चन्द्र यादव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। पुरे कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा के हिन्दी के प्राध्यापक डॉ. सतीश कुमार सिंह ने किया।कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय संचार ब्यूरो, दरभंगा के गिरजा नाथ झा एवं अमर नाथ झा की मौजूदगी सराहनीय रही।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…