Home Featured लगातार बारह दिनों से धरना पर बैठे हैं विश्वविद्यालय कर्मी, सुधि लेने वाला कोई नहीं।।
1 week ago

लगातार बारह दिनों से धरना पर बैठे हैं विश्वविद्यालय कर्मी, सुधि लेने वाला कोई नहीं।।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कामेश्वर नगर धरना स्तर पर 14 नवंबर से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के कर्मियों के द्वारा पिछले कई दिनों से विश्वविद्यालय धरना स्थल पर कर्मियों द्वारा धरना दिया जा रहा है। 12 वें दिन भी कर्मियों का धरना जारी है।

Advertisement

धरनार्थी रविंद्र कुमार झा ने बताया न्यायालय द्वारा जारी आदेश की अवहेलना के साथ हमारे 38 महीना के वेतन का भुगतान नहीं किया गया। हम सभी 11 कमियों का यह मामला है उन्होंने कहा वेतन नहीं मिलने के कारण दो कर्मियों की मृत्यु हो चुकी है। 18 मार्च 2024 को न्यायालय के द्वारा पारित आदेश का विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पालन नहीं कर इसकी अवहेलना की जा रही है और हम कर्मियों का 38 महीना का वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके बाद हम सभी बाध्य होकर धरना पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा हमारे साथ अन्याय हो रहा है सामूहिक धरना उपवास तब तक जारी रहेगा जब तक हमारा वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है। हम अपील करते हैं जल्द से जल्द हमारी मांगे पूरा करते हुए हमारे 38 महीना का वेतन का भुगतान किया जाए।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…