Home Featured पिकअप वैन की चपटे में आने से छात्रा की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।
November 29, 2024

पिकअप वैन की चपटे में आने से छात्रा की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।

दरभंगा: बहेरी थाना क्षेत्र के एसएच-88 पर मोटगाह में शुक्रवार दोपहर बिरौल के कलवारा मध्य विद्यालय से पढ़ाई कर घर लौट रही छात्रा को पिकअप ने कुचल दिया।

Advertisement

 मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतका समस्तीपुर जिला के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के परसा पंचायत स्थित श्रीपुर गांव निवासी मोहम्मद फूलों की 11 वर्षीय पुत्री इशरत खातून है।

शुक्रवार दोपहर बहेरी की तरफ जा रहे एक पिकअप वैन ने इशरत को रौंद दिया। स्थानीय लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर सड़क जाम कर हंगामा किया।

Advertisement

सड़क जाम की सूचना मिलने पर बहेरी थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी और प्रभारी अंचलाधिकारी महेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। वहां आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों को समझा बूझाकर अधिकारियों ने शांत कराया। मृत किशोरी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेज दिया गया।

Advertisement

थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि मामले में मृतका के चाचा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पिकअप वैन की तलाश की जा रही है।

Share

Check Also

प्रॉपर्टी डीलर अपहरण मामले में एक गिरफ्तार।

दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर मनीष अपहरण मामले में ढाई महीने बाद पुलिस…