पिकअप वैन की चपटे में आने से छात्रा की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।
दरभंगा: बहेरी थाना क्षेत्र के एसएच-88 पर मोटगाह में शुक्रवार दोपहर बिरौल के कलवारा मध्य विद्यालय से पढ़ाई कर घर लौट रही छात्रा को पिकअप ने कुचल दिया।

मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतका समस्तीपुर जिला के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के परसा पंचायत स्थित श्रीपुर गांव निवासी मोहम्मद फूलों की 11 वर्षीय पुत्री इशरत खातून है।
शुक्रवार दोपहर बहेरी की तरफ जा रहे एक पिकअप वैन ने इशरत को रौंद दिया। स्थानीय लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर सड़क जाम कर हंगामा किया।

सड़क जाम की सूचना मिलने पर बहेरी थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी और प्रभारी अंचलाधिकारी महेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। वहां आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों को समझा बूझाकर अधिकारियों ने शांत कराया। मृत किशोरी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि मामले में मृतका के चाचा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पिकअप वैन की तलाश की जा रही है।
प्रॉपर्टी डीलर अपहरण मामले में एक गिरफ्तार।
दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर मनीष अपहरण मामले में ढाई महीने बाद पुलिस…