अवैध उगाही के आरोप में जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीपीओ निलंबित।
दरभंगा: जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पर शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। दोनो अधिकारियों पर बेंच डेस्क निर्माण में भारी पैमाने पर गड़बड़ी करने सहित TRE-1 और TRE-2 के कॉन्सलिंग के दौरान अभ्यर्थियों से भारी उगाही करने का आरोप लगा है। शिकायत मिलने पर जांच करने की जिम्मेदारी उपनिदेशक को दी गई थी। जांच के दौरान आरोप सत्य पाया गया और फिर शिक्षा विभाग ने जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया। आरोपी जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रवि कुमार हैं, जिनपर यह कार्रवाई की गई है।
इस मामले पर शिक्षा विभाग का कहना है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाशिकारी के खिलाफ लगातार TRE1 और TRE2 में अभ्यर्थियों से बड़े पैमाने पर रिश्वत लेने की शिकायत मिल रही थी। इतना ही नहीं, जिला के स्कूलो में बच्चों को बैठकर पढ़ने के लिए बनाए जा रहे बेंच और डेस्क के निर्माण में भी भारी पैमाने पर गड़बड़ी करने का इन दोनों अधिकारियों पर आरोप लगा था। इन सभी मामलों की जांच का जिम्मा प्रमंडलीय शिक्षा उपनिदेशक को दिया गया था।
प्रमंडलीय उपनिदेशक के रिपोर्ट में दोनो अधिकारियों के खिलाफ TRE1 TRE 2 के अभ्यर्थियों से भारी पैमाने पर उगाही करने का आरोप सत्य पाया गया। उधर बेंच डेस्क की सप्लाई करने वाले एजेंसी के साथ भी हेर-फेर करने के आरोप की पुष्टि हो गई। इसके बाद उपनिदेशक के विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर आज गुरूवार को बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बड़ी कार्यवाई करते हुए दोनो अधिकारियों को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जन शिक्षा निदेशालय विकास भवन नया सचिवालय पटना निर्धारित किया गया है।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…