Home Featured सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, छह माह पूर्व हुई थी शादी।
6 days ago

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, छह माह पूर्व हुई थी शादी।

दरभंगा: कुहासे के बीच हुई दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। वहीं, दूसरे युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना क्षेत्र के उसड़ी गांव निवासी रंजीत यादव के 23 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार यादव गुरुवार की सुबह करीब 9:30 बजे अपने घर से खेत देखने के लिए जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा कुशेश्वरस्थान बाजार की ओर से आ रहे युवक उसरी गांव के ही नन्द किशोर ठाकुर के लगभग 25 वर्षीय पुत्र निकेश कुमार ठाकुर की बाइक कुशेश्वरस्थान फुलतौड़ा सड़क के बीच कमला बलान नदी पर बने पुल पर दोनों की बाइक की आमने सामने टक्कर हुई।

Advertisement

जिसमें मुकेश की स्थिति नाजुक देख कर स्थानीय लोग मुकेश को कुशेश्वरस्थान स्वास्थ्य केंद्र ले गया। जहां चिकित्सक इलाज के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया। लेकिन बेर चौक जाते जाते ही घायल मुकेश ने दम तोड़ दिया। वहीं, दूसरे युवक नंद किशोर ठाकुर के पुत्र निकेश ठाकुर की जख्मी का इलाज अन्यत्र जगह चलने की बात बताई जा रही है। मुकेश तथा निकेश ठाकुर की बाइक की टक्कर में टूट गई है। बता दें कि मृतक 3 भाई एक बहन में सबसे बड़े भाई था। मृतक की मां श्यामा देवी एवं पत्नी राधा देवी की रो-रो कर बुरा हाल है। मुकेश की शादी महज छह माह पूर्व ही हुई थी।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…