जानसे मारने की धमकी देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार।
दरभंगा: भालपट्टी थाना क्षेत्र से महिला थाना की पुलिस ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में केस दर्ज होने के तीसरे ही दिन आरोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया। दुष्कर्म के आरोपी की पहचान भालपट्टी थाना क्षेत्र के मुरडीह गांव के रहने वाले राम विलास राम के बेटे विमलेश राम के रूप में हुई है।
महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया कि नाबालिग बच्ची की मां की ओर से दिए गए आवेदन में बताया गया है कि उनकी बच्ची 26 नवंबर को घर से कुछ ही दूर दुकान सामान खरीदने जा रही थी। इस दौरान पहले से घात लगाए विमलेश राम उनकी बेटी को जबरदस्ती सुनसान जगह लेकर चला गया। वहां बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
युवक ने नाबालिग को कुछ भी किसी को नहीं बताने की हिदायत देकर उसे और परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। एक घंटे बाद उनकी बेटी जैसे-तैसे घर पहूंच कर घटना की जानकारी दी। घटना के बाद युवक के परिजन को जब जानकारी दी गई, तो उन लोगों ने मानने से इनकार कर दिया और पीड़ित परिवार से झगड़ा करने लगे।
इसके बाद 29 नवंबर को पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ की गई, जिसमें वह दोषी पाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की तहकीकात करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग को मेडिकल के लिए भेजा गया है।
फंदे से लटकी मिली विवाहिता की लाश, दो माह पूर्व पुत्र की हो गई थी मौत।
दरभंगा: ससुराल के बाथरूम में एक विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला, जिसकी खबर मिलते ही ग्राम…