Home Featured जानसे मारने की धमकी देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार।
9 hours ago

जानसे मारने की धमकी देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार।

दरभंगा: भालपट्टी थाना क्षेत्र से महिला थाना की पुलिस ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में केस दर्ज होने के तीसरे ही दिन आरोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया। दुष्कर्म के आरोपी की पहचान भालपट्टी थाना क्षेत्र के मुरडीह गांव के रहने वाले राम विलास राम के बेटे विमलेश राम के रूप में हुई है।

Advertisement

महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया कि नाबालिग बच्ची की मां की ओर से दिए गए आवेदन में बताया गया है कि उनकी बच्ची 26 नवंबर को घर से कुछ ही दूर दुकान सामान खरीदने जा रही थी। इस दौरान पहले से घात लगाए विमलेश राम उनकी बेटी को जबरदस्ती सुनसान जगह लेकर चला गया। वहां बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

Advertisement

युवक ने नाबालिग को कुछ भी किसी को नहीं बताने की हिदायत देकर उसे और परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। एक घंटे बाद उनकी बेटी जैसे-तैसे घर पहूंच कर घटना की जानकारी दी। घटना के बाद युवक के परिजन को जब जानकारी दी गई, तो उन लोगों ने मानने से इनकार कर दिया और पीड़ित परिवार से झगड़ा करने लगे।

Advertisement

इसके बाद 29 नवंबर को पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ की गई, जिसमें वह दोषी पाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की तहकीकात करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग को मेडिकल के लिए भेजा गया है।

Advertisement
Share

Check Also

फंदे से लटकी मिली विवाहिता की लाश, दो माह पूर्व पुत्र की हो गई थी मौत।

दरभंगा: ससुराल के बाथरूम में एक विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला, जिसकी खबर मिलते ही ग्राम…