Home Featured दो दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री ने किया 1,388 करोड़ के ऋण का वितरण।
5 days ago

दो दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री ने किया 1,388 करोड़ के ऋण का वितरण।

दरभंगा: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंची। दरभंगा पहुंचने पर शहर के राज मैदान में जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर और विभिन्न बैंकों के अधिकारियों उनका मिथिला की परंपरा के अनुसार स्वागत किया। इस दौरान निर्मला सीतारमण को मखाना का माला पहनाकर स्वागत किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दरभंगा के ऐतिहासिक राज मैदान में एसएलबीसी द्वारा आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए करीब 49,137 बेरोजगार युवाओं के बीच 1,388 करोड़ के ऋण का वितरण किया।

Advertisement

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि अगले एक साल में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिशा में काम कर रहे हैं।

निर्मला सीतामरण ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ केवल किसानों को ही नहीं मिल रहा है, बल्कि पशुपालकों और मत्स्यपालकों को भी मिल रहा है। इसलिए गाय-बकरी आदि पालने वाले और मत्स्यपालक केसीसी का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश में पहली बार मत्स्यपालकों की बेहतरी के लिए पीएम मत्स्य संपदा योजना लेकर आयी है। इससे पहले इस तरह की कोई योजना नहीं थी। उन्होंने मत्स्यपालकों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की।

Advertisement

वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी महिलाओं को लगातार आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं। मखाना, अचार, मिथिला पेंटिंग जैसे रोजगार के साधनों को प्रोत्साहन देने के लिए नाबार्ड की ओर से काम किया जा रहा है। इन व्यवसायों से जुड़ी महिलाओं को समय-समय पर स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमको महिलाओं की बेहतरी के लिए अलग से बजट बनाने को कहा था।

Advertisement

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि मैं पहली बार दरभंगा आयी हूं। मां सीता की भूमि की सेवा करने का मौका मिला है। अंतिम पंक्ति में खड़े गरीबों की सेवा करना ही हमारा कर्तव्य है। गरीब, महिला, किसान और युवा वर्ग को लाभ मिले, इसके लिए बैंक के लोग पिछले चार महीने से गांव-गांव जाकर लोगों में ऋण का वितरण कर रहे हैं।

Advertisement

वहीं इस कार्यक्रम केलिए राज्यसभा सांसद सह जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने उनका आभार जताया। साथ ही विश्वास जताया कि युवाओं को बैंकों से आसान ऋण मिलने पर मिथिला में स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा तथा बड़े पैमाने पर रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे।

सभा को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण व उद्योग मंत्री चिराग पासवान, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय झा ने भी संबोधित किया।

Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…