जिला सत्र न्यायाधीश, डीएम एवं एसएसपी ने मंडल कारा तथा जिला बाल संरक्षण इकाई का किया निरीक्षण।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी, जिलाधिकारी सह उपाध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजीव रौशन, वरीय पुलिस अधीक्षक सह सदस्य, जिला विधिक सेवा प्राधिकार जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने मंडल कारा,जिला बाल संरक्षण इकाई आदि का निरीक्षण किया।
मंडल कारा में सामान्य स्वच्छता,साफ-सफाई, शौचालय की स्थिति, बैरकों में सीपेज, पानी टंकी की आवश्यकता जैसे मूलभूत सुविधाओं आदि के संबंध में जानकारी ली गई।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने महिला बैरक में महिला बंदियों को कारा में मिलने वाली सुविधाओं के बाबत पूछताछ किया। उन्होंने पुरुष वार्डों का निरीक्षण कर कैदियों से विधिक सेवा के बारे में फीडबैक लिया। साथ ही जेल अस्पताल, रसोई घर, पुस्तकालय आदि की व्यवस्था को देखा। उन्होंने कारा में पीने के पानी, कैदियों की शिक्षा एवं उनके मनोरंजन आदि की व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने कारा की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी मंडल काराधीक्षक से जानकारी लिया।
उन्होंने जेजेबी में आवासित बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं का जाएजा लिया। उन्होंने कहा कि बच्चों की किसी भी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बच्चों के स्वास्थ्य, सुरक्षा, शिक्षा आदि पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
जानसे मारने की धमकी देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार।
दरभंगा: भालपट्टी थाना क्षेत्र से महिला थाना की पुलिस ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म मामल…