सुसराल पक्ष पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस।
दरभंगा : दो लाख दहेज की डिमांड पूरी नहीं होने पर एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने लाया है।टना गुरुवार रात कोतवाली थाना क्षेत्र के भटियारीसराय मोहल्ला स्थित मारवाड़ी कालेज के निकट हुई है।
मृतिका इसी मोहल्ला निवासी रवि सहनी की पत्नी ज्योति कुमारी (23) बताई जाती हैं। जिसकी शादी दो वर्ष पूर्व 2022 में हुई थी। बताया जाता है कि गुरुवार रात मारपीट के बाद ज्योति की गला दबाकर हत्या ससुराल में कर दी गई।
जिसकी सूचना पड़ोसियों ने मृतिका के मायकेवालों को दी। जिसके बाद आननफानन में विशनपुर थाना क्षेत्र के फुलवरियां गांव से मायका पक्ष के लोग पहुंचे और डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया। बताया जाता सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना ने शव जब्तकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया और पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं।
इधर,डीएमसीएच पोस्टमार्टम परिसर में घटना की जानकारी मिलने पर मायका पक्ष के स्वजन उमड़ पड़े।स्वजन ने ज्योति की हत्या करने का आरोप पति,देवर,सास एवं ससुर पर लगाया है।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…