Home Featured ग्रामीण बैकों में दिसंबर से यूपीआई व नेट-बैंकिंग सेवा की होगी शुरुआत : वित्त मंत्री।
7 hours ago

ग्रामीण बैकों में दिसंबर से यूपीआई व नेट-बैंकिंग सेवा की होगी शुरुआत : वित्त मंत्री।

दरभंगा: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ग्रामीण बैंकों को दूसरे व्यावसायिक बैंकों की तरह विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण बैंकों को दिसंबर तक ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई की डिजिटल सेवाएं शुरू करने का निर्देश दिया। केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीण बैंकों को सभी सेवाओं को उन्नत करने तथा कृषि और सूक्ष्म एवं लघु उद्योग से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने को कहा।

Advertisement

उन्होंने ग्रामीण बैंकों को पीएम मुद्रा योजना आदि के तहत ऋण वितरण में भी सहयोग करने का निर्देश दिया। सीतारमण दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को पटना पहुंचीं। उन्होंने आरबीआई के अधिकारियों के साथ समीक्षा की और चार राज्यों के ग्रामीण बैंकों के अधिकारियों संग बैठक की। बैठक में बिहार, झारखंड, ओडिशा और प. बंगाल के 8 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के साथ ही नाबार्ड और सिडबी के अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार से महिला स्वयं सहायता समूहों को ऋण प्रवाह बढ़ाने के लिए बैंकों को सहायता देने तथा उन्हें उद्यम के रूप में विकसित करने को कहा। नाबार्ड और सिडबी के साथ समन्वय स्थापित करने का अनुरोध किया ताकि बैंकिंग कार्य तेजी से हो सके।

Advertisement
Share

Check Also

दो दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री ने किया 1,388 करोड़ के ऋण का वितरण।

दरभंगा: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंची।…