Home Featured जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ की बैठक।
7 hours ago

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ की बैठक।

दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी ने मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अंतर्गत गठित लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया। उन्होंने लीगल एड डिफेंस सिस्टम के जरिए काराधीन बंदियों को निःशुल्क उपलब्ध कराये जा रहे विधिक सेवाओं की जानकारी ली।

Advertisement

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि जेलों में रह रहे बंदियों को उनकी ओर से न्यायालय में पैरवी के लिए अधिवक्ताओं की सेवा निःशुल्क मुहैया कराई जाए। कोई भी बंदी इस सेवा से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसके लिए जेल लीगल एड क्लिनिक से लगातार समन्वय स्थापित करते रहें।

Advertisement

उन्होंने रिमांड कार्य के संबंध में लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि रिमांड के समय सभी कानूनी पहलुओं को ध्यान में रख कर रिमांड कार्य करें।

Advertisement

मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल प्रकाश स्वरूप सिन्हा, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस बिरेंद्र कुमार झा, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के असिस्टेंट पिंकू कुमार यादव और अंकुर प्रिया मौजूद थे।

Advertisement
Share

Check Also

जदयू के मुसलमान नेताओं को सामूहिक इस्तीफा देने पर करना चाहिए विचार : जमाल हसन।

दरभंगा: जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बयान, जिसमें उन्हों…