निःशुल्क विधिक सेवा शिविर आयोजित कर लोगों को किया जागरूक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी के निर्देश पर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव के मार्गदर्शन में बहादुरपुर पंचायत में प्रो बोनो अधिवक्ता रामकुमार झा ने संविधान सप्ताह के तहत निःशुल्क विधिक सेवा शिविर आयोजित कर लोगो को जागरूक किया।
उन्होंने लोगों को संविधान के प्रति जागरूक करते हुए नालसा द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण महिलाओं, बच्चों, वृद्धजनों, दिव्यांगों आदि के लिए विशेष योजनाएं बनाकर उन्हें निःशुल्क विधिक सेवा उपलब्ध कराती है। कार्यक्रम में पारा विधिक स्वयंसेवक सरीता कुमारी ने भी सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…