Home Featured ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, गांव में छाया मातम।
7 days ago

ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, गांव में छाया मातम।

दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के सनकन्हैई और बरदाहा गांव के पास हादसा हो गया। यहां पुल के पास ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। इससे चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान आधारपुर पंचायत के उपरौल गांव निवासी अवकाश प्राप्त सैनिक सेवानिवृत सैनिक राम प्रकाश पांडे के बेटे राधा रमण पांडे के रूप में की गई है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार राधा रमन पांडे अपने ही ट्रैक्टर वाहन से अपने खेत की जुताई करने बुधवार के सुबह चार बजे अपने घर उपरोल से सनकन्हैई गांव जा रहा था। इसी दौरान कोहरा ज्यादा होने के कारण तभी उसके वाहन का संतुलन बिगड़ा और वह केचली से भरे पानी के गड्ढे में पलट गया। इसकी चपेट में चालक राधा रमन पांडे आ गया।

Advertisement

हालांकि, कुछ देर बाद स्थानीय लोगों के पहुंचने पर राधा रमन पांडे को ट्रैक्टर के नीचे से जेसीबी के सहारे निकाला, तब तक राधा रमन पांडे की मौत हो गई थी।

बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 143 के सेविका आशा देवी के पति राधा रमन पांडे गांव में रहकर खेती और मजदूरी कर अपने परिवार के लिए जीविकोपार्जन करता था। मिली जानकारी के अनुसार राधा रमन पांडे के दो बच्चे हैं। बच्चे के ऊपर से पिता का साया हट गया।

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही राधा रमन पांडे के घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर घनश्यामपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार भी पहुंचे। परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने से मना कर दिया। थानाध्यक्ष अजीत कुमार अपने दल बल के साथ थाना लौट आए। घटना के बाद से राधा रमन पांडे के पिता सेवानिवृत आर्मी राम प्रकाश पांडे और मृतका की मां पुनिता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है ।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…