किसान आंदोलन के वर्षगांठ पर सयुंक्त किसान मोर्चा व श्रमिक संगठनों ने किया प्रदर्शन
दरभंगा: किसान आंदोलन के चौथे वर्षगांठ व संविधान दिवस के अवसर पर सयुंक्त किसान मोर्चा व श्रमिक संगठनों के राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर आज 26 नवम्बर को दिल्ली, पटना सरकार के वादाखिलाफी, स्मार्ट मीटर वापस लेने, बाढ़ का फसलक्षति मुआवजा देने, खाद के किल्लत दूर करने, एम एस पी की गारंटी करने, बाजार समिति को पुर्नबहाल करने, बंद मिलों को चालू करने सहित 18 सूत्री मांग पर लहेरियासराय पोलो मैदान से किसान मजदूर विशाल चेतावनी मार्च निकाला गया।
चेतावनी प्रदर्शन का नेतृत्व अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के शम्भु प्रसाद सिंह, वरिष्ठ किसान नेता नारायणजी झा, किसान सभा के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी, किसान महासभा के राज्य सह सचिव अभिषेक कुमार, किसान सभा के दरभंगा किसान कॉन्सिल के रामसागर पासवान, एटक के ललित मिश्रा, सीटू के दिनेश झा व एक्टू के जिला सचिव उमेश प्रसाद सिंह ने किया. प्रदर्शन लहेरियासराय पोलो मैदान से जेल रोड़, लोहिया चौक होते लहेरियासराय टॉवर होते हुए समाहरनालय गेट को आकर जामकर जमकर नारेबाजी करने लगे।
कुछ देर नारेबाजी करने के बाद नेताओं को प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए बुलाने के बाद प्रदर्शन पोलो मैदान के लिए चल दिया। पोलो मैदान में राजीव चौधरी, धर्मेश यादव, महेश दूबे, वशिष्ठ यादव की चार सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने किया. सभा को किसान सभा के पूर्व राज्य अध्यक्ष रामकुमार झा, किसान नेता नारायण जी झा, किसान सभा के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी, अहमद अली तमन्ने, चंदेश्वर सिंह, सुधीर साह, आशुतोष मिश्रा, मणिकांत झा, रामनरेश राय,एटक के विश्वनाथ मिश्रा,सयुंक्त ट्रेड यूनियन के फुलकुमार झा, अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सह सचिव अभिषेक कुमार, जिला सचिव धर्मेश यादव, शिवन यादव, केशरी कुमार यादव प्रवीण यादव, रंजीत कुमार, खेग्रामस के देवेंद्र कुमार, पप्पू पासवान, हरि पासवान, मो. जमालुद्दीन, जिला परिषद सदस्य सुमित्रा देवी, जिला सचिव उमेश प्रसाद साह, सुरेंद्र पासवान, विश्वनाथ पासवान, रामविलास मंडल, अमर राम, दरभंगा जिला किसान कॉन्सिल के दिलीप भगत दिनेश झा, ललितेश्वर पासवान, गणेश महतो, कामेश्वर पासवान, खेतिहर मजदूर यूनियन के दिलीप भगत, गोपाल कुमार ठाकुर, खेग्रामस के विनोद सिंह, अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के अशोक कुमार मंडल, शंकर मांझी, चुन्नी लाल दास, ललन यादव, वशिष्ठ नारायण यादव, देव नारायण मांझी, विशुनदेव राय आदि ने शिरकत किया।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…