Home Featured लो विजिब लिटी के कारण दरभंगा एयरपोर्ट से सभी विमान रद्द।
7 days ago

लो विजिब लिटी के कारण दरभंगा एयरपोर्ट से सभी विमान रद्द।

दरभंगा: बुधवार को कोहरे व लो विजिब लिटी के कारण एक भी विमान का परिचालन नहीं हुआ। यानी दरभंगा से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू व हैदराबाद के लिए एक भी विमान ने उड़ान नहीं भरी। मुंबई से दरभंगा आने वाली फ्लाइट आसमान में 10 मिनट तक चक्कर लगाती रही। जिसके बाद फ्लाइट को वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया। इधर, स्पाइस जेट ने बुधवार को ही नोटिफ िकेशन जारी कर कहा है कि गुरुवार को भी खराब मौसम के कारण उसके सभी विमान को रद्द रहेंगे। इंडिगो ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है। मालूम हो कि इंडिगो के विमान का परिचालन कोलकाता व हैदराबाद एवं स्पासजेट का दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरू का परिचालन होता है।

Advertisement

विमान सेवा रद्द होने से यात्री परेशान रहे जानकारी के अनुसार, मुंबई से स्पाइसजेट का विमान एसजी 950 बुधवार को दिन के 10.50 बजे दरभंगा के लिए उड़ान भरा। करीब 12 बजे विमान दरभंगा एयरपोर्ट पर हवा में चक्कर चलाने लगा। रनवे पर कम दृश्यता के कारण विमान को लैंडिंग क्लियरेंस नहीं मिला। विमान को बाद में वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया। विमानों के रद्द होने से यात्री परेशान रहे।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…