वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आगमन की तैयारियां पूरी, मिथिला हाट में करेंगी रात्रि विश्राम।
दरभंगा: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को दरभंगा आएंगी। वे यहां राज मैदान में होने वाले क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम में जिले के 45 हजार लोगों के बीच 1300 करोड़ रुपये के ऋण का वितरण करेंगी।
मधुबनी के अररिया संग्राम स्थित मिथिला हाट में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को झंझारपुर में आयोजित कार्यक्रम में वित्त मंत्री शिरकत करेंगी। वहां ललित कर्पूरी स्टेडियम में 1021 करोड़ रुपये का रोजगारोन्मुख ऋण वितरण करेंगी। दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री उद्यमिता विकास प्रोत्साहन योजना के तहत उद्यमी, कृषि और वाहन ऋण का वितरण करेंगी। इस दौरान वे राज मैदान में सभा को भी संबोधित करेंगी। केंद्रीय वित्त मंत्री दोपहर ढाई बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी। वहां से वे सड़क मार्ग से राज मैदान पहुंचेंगी। इस मौके पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर, डॉ. धर्मशीला गुप्ता, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, मधुबनी सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव, समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी आदि लोग शामिल होंगे।
केंद्रीय वित्त मंत्री राज मैदान में कार्यक्रम के बाद शाम पांच बजे सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर के शहर के बलभद्रपुर स्थित आवास पर पहुंचेंगी। वहां वे सांसद कार्यालय का उद्घाटन करेंगी। वहां वे 45 मिनट तक रुकेंगी। इसके बाद वे मधुबनी जिले के अररिया संग्राम स्थित मिथिला हाट के लिए प्रस्थान करेंगी
निर्मला सीतारमण के कार्यक्रम को लेकर बदला ट्रैफिक रूट, पार्किंग स्थल का हुआ चयन।
दरभंगा: शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कार्यक्रम विश्वविद्यालय थाना क्षेत्…