Home Featured बहादुरपुर प्रखंड में सात पैक्सों में रविवार को होगा मतदान।
8 hours ago

बहादुरपुर प्रखंड में सात पैक्सों में रविवार को होगा मतदान।

दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के सात पंचायत में रविवार को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इन सभी पैक्सों में चुनाव को लेकर 31 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

Advertisement

प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अश्वनी कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के आठ पंचायत में पैक्स का चुनाव होना था। लेकिन मनियारी पंचायत में विजय कुमार यादव के निर्विरोध चुने जाने के कारण सात पंचायत में ही पैक्स का चुनाव होना है। जिन पंचायत में पैक्स का चुनाव होना है, उनमें डरहार, उघरा, उघरामहापारा, खैरा, पिड़री और बिउनी अंदामा शामिल है।

Advertisement

डरहार पंचायत में तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार से उघरा व हरिपट्टी में चार-चार, उघरा महापारा व खैरा में पांच-पांच, पिड़री में छह और बिउनी अंदामा में चार मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

Advertisement

रविवार को होने वाले चुनाव में कुल 20285 मतदाता अपने मदाधिकार को प्रयोग करेंगे। डरहार में 1560, उघरा में 2745, हरिपट्टी में 2550, उघरा महापारा में 3094, खैरा में 3453, पिड़री में 3557 और बिउनी अंदामा पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर 2186 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Share

Check Also

जानसे मारने की धमकी देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार।

दरभंगा: भालपट्टी थाना क्षेत्र से महिला थाना की पुलिस ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म मामल…