बहादुरपुर प्रखंड में सात पैक्सों में रविवार को होगा मतदान।
दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के सात पंचायत में रविवार को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इन सभी पैक्सों में चुनाव को लेकर 31 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अश्वनी कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के आठ पंचायत में पैक्स का चुनाव होना था। लेकिन मनियारी पंचायत में विजय कुमार यादव के निर्विरोध चुने जाने के कारण सात पंचायत में ही पैक्स का चुनाव होना है। जिन पंचायत में पैक्स का चुनाव होना है, उनमें डरहार, उघरा, उघरामहापारा, खैरा, पिड़री और बिउनी अंदामा शामिल है।
डरहार पंचायत में तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार से उघरा व हरिपट्टी में चार-चार, उघरा महापारा व खैरा में पांच-पांच, पिड़री में छह और बिउनी अंदामा में चार मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
रविवार को होने वाले चुनाव में कुल 20285 मतदाता अपने मदाधिकार को प्रयोग करेंगे। डरहार में 1560, उघरा में 2745, हरिपट्टी में 2550, उघरा महापारा में 3094, खैरा में 3453, पिड़री में 3557 और बिउनी अंदामा पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर 2186 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
जानसे मारने की धमकी देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार।
दरभंगा: भालपट्टी थाना क्षेत्र से महिला थाना की पुलिस ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म मामल…