Home मुख्य भारी मात्रा में ट्रक से उतार झाड़ी में छिपाई शराब को पुलिस ने पकड़ा। Voice of Darbhanga
October 8, 2018

भारी मात्रा में ट्रक से उतार झाड़ी में छिपाई शराब को पुलिस ने पकड़ा। Voice of Darbhanga

दरभंगा: जिले के बहादुरपुर, कोतवाली व सोनकी पुलिस ने सोमवार को भारी मात्रा शराब बरामद कर दो कारोबारी को दबोच लिया। हालांकि, अधिकांश कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। सबसे बड़ी बरामदगी बहादुरपुर थाने क्षेत्र के गंगापट्टी गांव स्थित सलहा बगीचा से हुई। शराब की 125 कार्टन को कारोबारी ने ट्रक से उतार कर सड़क के होम पाइप वाली पुलिया के अंदर छुपाकर रखा दिया था। इसकी सूचना पुलिस को मिल गई। बताया गया कि बगीचा के अंदर ट्रक के जाने से कई पेड़ की टहनियां टूट गई। सुबह में जब किसान अपने बगीचा गए तो पेड़ के कई टहनियां टूटी मिली। साथ ही ट्रक के चक्के का निशान देखने को मिला। इसके बाद स्थानीय लोगों को समझने में देर नहीं लगी और इसकी सूचना पुलिस को दी और बताया कि इस इलाके में ट्रक से शराब को मंगाई गई है। इसकी पड़ताल की जाए। इसके बाद पुलिस वहां पहुंच कर एक-एक बगीचा की तलाशी ली। लेकिन, शराब का पता नहीं चल पाया। इसके बाद पुलिस कई पुल-पुलिया को खंगाली। इस दौरान एक पुलिया के अंदर शराब की कार्टन भरी हुई मिली। जंगल से भरे पुलिया में शराब की इतनी बड़ी खेप मिल सकती है यह किसी को यकीन नहीं था। यहां से 125 कार्टन शराब बरामद की गई। इधर, सोनकी ओपी प्रभारी धर्मपाल के नेतृत्व में स्कूटी सवार दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर 84 बोतल शराब बरामद की गई। गिरफ्त में आए निशांत कुमार व कारी राम लक्ष्मीसागर मोहल्ला स्थित जेपी चौक निवासी क्रमश: प्रमोद यादव व राजकुमार राम का पुत्र है। दोनों स्कूटी बीआर7एई-6338 पर सवार होकर शराब लेकर सहिला रोड से सोनकी के रास्ते से अपने घर जा रहा था। सूचना पर दोनों को दबोच लिया गया। ओपी प्रभारी धर्मपाल ने बताया कि दोनों कारोबारी पतौर ओपी क्षेत्र के बीउनी निवासी शराब माफिया रवींद्र लाल देव के घर से शराब लेकर घर जा रहा था। इससे पूर्व रवींद्र लाल देव के घर से 137 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई थी। अब उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। इधर, कोतवाली ओपी पुलिस ने दरभंगा स्टेशन के पास से 75 बोतल नेपाली शराब लावारिस हालत में बरामद किया।

Share

Check Also

राशि दोगुनी करने के नाम पर युवती से सात लाख रुपए की ठगी।

दरभंगा: पतोर थाना के मदनपुर की रहने वाले नवल किशोर की पुत्री नितिशा कुमारी से साइबर ठगों न…