Home Featured बैंक में पैसा जमा कराने आये युवक को झांसा देकर उड़ाया बीस हजार।
January 17, 2019

बैंक में पैसा जमा कराने आये युवक को झांसा देकर उड़ाया बीस हजार।

दरभंगा: लहेरियासराय थाने के जीएन गंज रोड स्थित पीएनबी बैंक में रुपये जमा करने गए एक ग्राहक को उचक्कों ने चकमा देकर बीस हजार रुपये उड़ा ले गए। मामला को लेकर पीड़ित ने थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उचक्कों की करतूत बैंक के सीसीटीवी कैमरा में भी कैद है। जिसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि दो लड़का बैंक के अंदर से ग्राहक का हाथ पकड़ कर बाहर ले जा रहा है। बताया जाता है कि बाकरगंज मोहल्ला स्थित महासेठ टेक्सटाइल्स के मालिक सत्यनारायण महासेठ अपने कर्मी व नवटोलिया निवासी पिन्टू पासवान को बैंक में 20 हजार रुपये जमा करने के लिए भेजा। पिन्टू रुपये जमा करने के लिए पंक्ति में खड़ा था। इसी बीच उसे दो अनजान युवक को बुलाकर बैंक के बाहर ले गया। इसके बाद सिगरेट पीकर उसके चेहरा पर धुआं फेंक दिया। इसके बाद उसके माथे में चक्कर आने लगा। इस बीच दोनों तरफ से उसका हाथ पकड़ कर बैंक के उत्तर दिशा में दारू भट्टी चौक की ओर उसे ले गया। कुछ दूरी जाने के बाद उसकी जेब से रुपये निकाल लिया और रुपये जैसा दिखने वाला कागज का बंडल उसकी जेब में रख दिया। कुछ देर के बाद ¨पटू को होश आया। जब जेब में हाथ डाला तो रुपये की जगह कागज का बंडल निकला। इसकी सूचना पहले मालिक को दी। इसके बाद बैंक आकर जानकारी दी। मालिक को कर्मी पर पूरा भरोसा है। वह दस वर्षों से काम कर रहा है और वही रुपये जमा करता आ रहा था। थानाध्यक्ष आरके शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Share

Check Also

राष्ट्रीय ध्वज की अपमान को लेकर एफआईआर दर्ज।

दरभंगा: बीते मुहर्रम पर क्षेत्र के टेकटार गांव में निकले जुलूस में बिना अशोक चक्र के राष्ट…