Home Featured छात्र राजद ने एमएलएसएम कॉलेज में चलाया सदस्यता अभियान।
2 weeks ago

छात्र राजद ने एमएलएसएम कॉलेज में चलाया सदस्यता अभियान।

दरभंगा: छात्र राष्ट्रीय जनता दल के तत्वावधान में एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा में बैठक आयोजित की गई। बैठक का नेतृत्व विश्वविद्यालय प्रभारी पीयूष अधिकारी ने किया। बैठक के उपरांत सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सदस्यता अभियान की शुरूआत एमएलएसएम कॉलेज परिसर से की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक छात्र संगठन से जुड़ सकें और इसे मजबूती प्रदान की जा सके। सदस्यता अभियान की शुरूआत सीमा चौधरी और कशिश राय के नेतृत्व में बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रभारी पीयूष अधिकारी ने कहा कि “छात्र राष्ट्रीय जनता दल ने हमेशा छात्रों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया है। यह सदस्यता अभियान संगठन की ताकत को और अधिक बढ़ाएगा और छात्रों के हितों की रक्षा के लिए हमारी लड़ाई को और भी सशक्त बनाएगा। हमें संगठित होकर संघर्ष करना है और इस अभियान के जरिए नए साथियों के जुड़ने से हमारी शक्ति कई गुना बढ़ेगी।” इस मौके पर पूर्व विश्वविद्यालय प्रभारी कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि “छात्र राष्ट्रीय जनता दल का यह सदस्यता अभियान सिर्फ एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि यह छात्रों के हितों की सुरक्षा के लिए एक क्रांतिकारी पहल है। यह अभियान न केवल संगठन को सुदृढ़ करेगा, बल्कि छात्र हितों के संघर्ष को एक नई दिशा देगा।” समाज और राजनीति में बदलाव लाने के लिए छात्र शक्ति को संगठित होना अत्यंत आवश्यक है। यह सदस्यता अभियान उसी दिशा में हमारा पहला कदम है। इस अभियान को हमें एक आंदोलन का रूप देना है, ताकि छात्र के हितों की रक्षा के लिए हमारी आवाज और बुलंद हो सके। इस अवसर पर कृष्ण कुमार, रोबिन पासवान, धीरज यादव, सिद्धार्थ चौरसिया, खुशी कुमार, आर्ची रानी, ज्योति कुमारी, जयंती सरकार, गुड़िया कुमारी, समा परवीन, अमरीन परवीन, मगन पासवान, आकाश पासवान आदि शामिल थे।

Share

Check Also

सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।

दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…