Home Featured पागल नेवला के हमला से एक दर्जन लोग घायल।
3 weeks ago

पागल नेवला के हमला से एक दर्जन लोग घायल।

दरभंगा: बहेड़ा थाना क्षेत्र के पोहद्दी गांव में नेवला (बीज्जी) ने हमला पर 12 से अधिक लोगों को जख्मी कर दिया। साधारण एवं हल्के जख्म वालों को अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपुर में एंटी रैबीज इंजेक्शन देकर छुट्टी कर दी गई। वहीं गंभीर रूप से जख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच भेज दिया गया है।नेवले के आक्रमण से जख्मी परिवार के सदस्य मुकेश कुमार झा ने बताया कि शुक्रवार को प्रतिदिन घर आंगन में उछल कूद मचाने वाला एक नेवला हिंसक हो उठा और तीन वर्ष की छोटी बच्ची कोमल कुमारी के पांव को काट खाया। उनके चिल्लाने पर बचाव में पहुंची बड़ी बहन ज्योति कुमारी पर भी हमला करते हुए जख्मी कर दिया। दोनों लड़कियों के बचाव में खाली हाथ से भगाने दौड़े दादा देवेन्द्र झा के दाहिने हाथ के अंगूठे को मुंह धर दबोचा ।

Advertisement
Share

Check Also

सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।

दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…