भाजपा – जदयू के नेताओं के डीएनए में है लोगों को ठगना : सारिका।
दरभंगा: तेजस्वी यादव के संवाद यात्रा को लेकर रविवार को दरभंगा पहुंची राजद की प्रदेश प्रवक्ता सारिका पासवान ने मीडिया से बात करते हुए एम्स के बहाने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी कहते हैं कि दरभंगा में एम्स बन गया और एम्स वाले स्थल पर अभी भी एम्स दरभंगा प्रस्तावित स्थल ही लिखा पोस्टर लगा है। उन्होंने कहा कि एनडीए का 17 साल का राज महाजंगल राज है। इस 17 साल में जितने पुल बने और गिरे, जितने दलितों की हत्या, बलात्कार हुई सब जानते है। जदयू के मंत्री मदन सहनी के बीजेपी के केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के समक्ष मंच पर सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल कर रखने पर चुटकी लेते कहा कि जदयू-भाजपा के डीएनए में लोगो को ठगना है। अब दोनों मंच पर एक साथ वेबकुफ बना रहे है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के बयान जब गलत बटन दबती है, तो मुरेठा बांध कर दिन-दहाड़े गुंडई शुरू होती है पर राजद प्रदेश प्रवक्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि संघियों को गमछा-मुरेठा और टोपी में फर्क समझ में नहीं आता है।
सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।
दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…