मैथिली भाषा में टीवी चैनल और एफएम की मांग को लेकर मंत्री से मिले सांसद।
दरभंगा: भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि मैथिली भारत के संविधान में 8वीं अनुसूची में दर्ज है। इस भाषा का अपना समृद्ध इतिहास है और मिथिला क्षेत्र के साथ-साथ झारखंड, बंगाल, दिल्ली, मुंबई सहित देश के विभिन्न हिस्सों में मैथिली भाषियों की पर्याप्त संख्या को देखते हुए मैथिली भाषा का अपना चैनल और एफएम आवश्यक है। सांसद ने बिहार सरकार के सूचना जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में मुलाकात के बाद दरभंगा के पत्रकारों को प्रेषित विज्ञप्ति में कहा कि दरभंगा में 5 किलो का एफएम तथा आकाशवाणी के उद्धार के लिए उन्होंने पर्याप्त पहल की है तथा अब इसे आगे बढ़ाने की जरूरत है। सांसद ने मंत्री के साथ चर्चा के दौरान कहा कि दरभंगा आकाशवाणी की उपयोगिता और एफएम के लिए वृहत रूप से राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के स्तर पर पहल किया जाएगा, ताकि संचार के क्षेत्र में मैथिली भाषा स्थापित हो सके। मंत्री श्री हजारी ने चर्चा के क्रम में सांसद को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे इस संबंध में सभी संभावनाओं पर पहल करेगें तथा जो भी आवश्यकता होगी, उसके लिए सरकार के स्तर पर भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय को यथा शीघ्रप्रस्ताव प्रस्ताव भेजेंगे।
सूचना क्रांति के क्षेत्र में बदलते परिवेश एवं आधुनिकीकरण को देखते हुए अब मैथिली भाषा को घर घर तक इन माध्यमों से पहुचाये जानें की आवश्यकता है। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा आॅल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर चौधरी, सीए राघव झा आदि शामिल थे।
विश्वविद्यालय परिसर में महिला गार्ड और छात्र नेता के बीच हुई भिड़ंत, आरोपी छात्र नेता गिरफ्तार।
देखिए वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इनदिनों अपने शैक्षणिक…