स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने लेकर सीपीआई करेगा प्रदर्शन।
दरभंगा: भाकपा जिला कार्यकारिणी की बैठक सहायक जिला मंत्री रामनरेश राय की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में हुई। जिला मंत्री नारायणजी झा के प्रस्ताव पर 28 सितंबर को मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में बाढ़ व सुखाड़ के का स्थायी निदान, सुखाड़ से नष्ट फसल का मुआवजा देने, सभी प्रकार के कृषि ऋण माफ करने, 90 प्रतिशत अनुदानित दर पर बोरिंग एवं बिजली चालित मोटर मुहैया कराने, सभी राजकीय नलकूपों को चालू करने, सभी किसानों को कृषि कार्य के लिए मुक्त बिजली देने, गरीबों का बिजली कनेक्शन काटने पर रोक लगाया जाए, प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने की मांग की गई। बैठक को सहायक जिला सचिव राजीव कुमार चौधरी, नवी हसन करी, ललित मिश्रा, शिव कुमार सिंह, शरद कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया।
सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।
दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…