Home Featured वीणा वाटिका के निर्माण में सुरक्षा, सुविधा और सुंदरता तीनों क्षेत्र को प्राथमिकता : केके ठाकुर।
2 weeks ago

वीणा वाटिका के निर्माण में सुरक्षा, सुविधा और सुंदरता तीनों क्षेत्र को प्राथमिकता : केके ठाकुर।

दरभंगा: दिल्ली मोड़ स्थित उत्तर बिहार के सबसे बड़े निर्माणाधीन टाउनशिप वीणा वाटिका में केकेटी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड का19वां स्थापना दिवस सह विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध लोक गायिका डिंपल ने अपनी प्रस्तुति दी।

कंपनी के चेयरमैन कृष्णकांत ठाकुर ने आगंतुकों का स्वागत किया एवं बताया की वीणा वाटिका के निर्माण में सुरक्षा, सुविधा और सुंदरता तीनों क्षेत्र को प्राथमिकता दी गयी है। कंपनी के डायरेक्टर सुमन कुमार ठाकुर ने बताया कि वीणा वाटिका के प्रांगण में ही एक अत्याधुनिक मार्केट कॉम्प्लेक्स के निर्माण की योजना है। वहीं डायरेक्टर अभिषेक पुष्प ने बताया की यह टाउनशिप पूरी तरह भूकम्परोधी, बाढ़ की समस्या से मुक्त व पर्यावरण के अनुकूल होगा।

Advertisement

इस टाउनशिप को रेरा, एयर फोर्स, फायर एनवायरनमेंट से मान्यता मिल चुकी है। ग्राहकों के प्यार को देखते हुयें हम लोग जल्द ही नये प्रोजेक्ट की भी शुरुआत करेंगे, जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी।

Share

Check Also

सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।

दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…