Home Featured विधायक ने उच्च विद्यालय में बनने वाले भवन का किया शिलान्यास।
3 weeks ago

विधायक ने उच्च विद्यालय में बनने वाले भवन का किया शिलान्यास।

दरभंगा: भाजपा विधायक डॉ मुरारी मोहन झा ने सोमवार को केवटी विधान सभा क्षेत्र के कोयलस्थान, पचाढी, टेक्टार पंचायत में +2 उच्च विद्यालय में तीन करोड़ 25 लाख की लागत से बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड से विद्यालय में बनने वाले भवन का शिलान्यास किया।

Advertisement

वहीं बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा केवटी प्रखंड के छतवन में 1. 25 करोड़ की लागत से प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का निर्माण का शिलान्यास किया। इस दौरान कुछ लोगों ने पचाढ़ी +2 मध्य विद्यालय में घटिया निर्माण और शिलान्यास बोर्ड पर स्थानीय मुखिया का नाम अंकित नहीं रहने पर विरोध प्रकट किया। विधायक डॉ. झा ने कहा कि इसकी लिखित शिकायत मिलने पर जांच करायी जाएगी। इस मौके पर विनोद गामी, राजेंद्र चौपाल, श्रवण कुमार मिश्र, बसंत कुमार,सतीश यादव, ज्ञानरंजन चौधरी, करुणानंद मिश्र,पप्पू मिश्र,संतोष यादव, श्रेयस कुमार दास, डॉ विनोद सिंह,चंदन यादव, ललित यादव, पवन कुमार कर्ण, साजन कुमार, किशन गुप्ता,रामनरेश यादव आदि थे।

Advertisement
Share

Check Also

सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।

दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…