Home Featured 72 लाख की लागत से बने उपस्वास्थ्य केंद्र का सांसद ने किया उद्घाटन।
1 week ago

72 लाख की लागत से बने उपस्वास्थ्य केंद्र का सांसद ने किया उद्घाटन।

दरभंगा: दरभंगा सहित सम्पूर्ण मिथिला क्षेत्र स्वास्थ्य सुविधा के मामले में आत्म निर्भर बन रहा है। देश के पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार तथा विकास पुरूष नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की एनडीए सरकार की मजबूत इच्छा शक्ति और मिथिला के विकास के प्रति प्रतिबद्धता का उदाहरण है कि दरभंगा एम्स और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का सपना अब साकार हो रहा है। दरभंगा के भाजपा सांसद तथा लोकसभा में पार्टी के सचेतक डॉ. गोपालजी ठाकुर ने बहादुरपुर विधानसभा के डिहरामपुर में 72 लाख रुपए की लागत से बने स्वास्थ्य उप केंद्र का गीता काटकर उद्घाटन करने के बाद उपरोक्त बातें कही। ज्ञात हो कि आज पटना में आईजीएमएस में 850 करोड़ की स्वास्थ्य परियोजनाओं का बिहार के सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा तथा बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने डिजिटल मोड में उद्घाटन किया। डिहरामपुर में स्वास्थ्य केंद्र उद्घाटन करने के बाद स्थानीय समाजसेवी रामबालक सिंह की अध्यक्षता तथा पुरुषोत्तम सिंह के संचालन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. ठाकुर ने स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता को स्पष्ट करते हुए कहा कि आजादी के बाद उतर बिहार खासकर साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासी हर दृष्टि से उपेक्षित थे, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने मिथिला के विकास का जो मापदंड तय किया और सपना देखा था। आज पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उस सपने को साकार रूप दिया जा रहा है। सांसद डॉ. ठाकुर ने डीहरामपुर में बने इस स्वास्थ्य उपकेंद्र को हनुमाननगर प्रखंडवासियों के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि बिहार चिकित्सा सेवा आधारभूत सरचना निगम के द्वारा फिलहाल 4 बेड के बने इस स्वास्थ्य उप केंद्र में सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी तथा आगे इसे और विस्तार किया जाएगा। सांसद ने डीहरामपुर में उपस्थित लोगों से 7 सितंबर को डीएमसीएच सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के लोकार्पण और एम्स के स्थल निरीक्षण के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा के कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित होने की अपील की। इस मौके पर स्थानीय पीएचसी प्रभारी डा. सुहैल अख्तर, स्वास्थ्य प्रबंधक जमील अख्तर, डा. निशान, डा. संतोष कुमार, रामकुमार सिंह, विकास, विवेक चौधरी आदि मौजूद थे।

Advertisement

Share

Check Also

जिला दुर्गा पूजा समन्वय समिति की बैठक आयोजित।

दरभंगा: जिला दुर्गा पूजा समन्वय समिति और सार्वजनिक दुर्जा पूजा समितियों की बैठक रविवार को …