Home Featured सूचना व जनसंपर्क मंत्री का एनडीए कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत।
3 weeks ago

सूचना व जनसंपर्क मंत्री का एनडीए कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत।

दरभंगा: नगर पंचायत बहेड़ी के ब्लॉक मोड़ पर रविवार को राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी का एनडीए के कार्यकर्ता व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड मुख्यालय में पत्रकारों के लिए भवन निर्माण करने व प्रखंड स्तरीय सूचना व जनसंपर्क विभाग के कार्यालय व पदाधिकारी के नियुक्ति की मांग की।

विभागीय मंत्री हजारी ने इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। जदयू के वरीय नेता गंगा प्रसाद सिंह, जदयू के जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया शत्रुघ्न महतो, धीरेंद्र प्रसाद सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार, सुरेश कुमार, अधिवक्ता प्रकाश झा, इन्द्र कुमार लाल देव, रामवृंद यादव, मो ताहिर सहित कई अन्य लोगों ने भी प्रखंड के बंद पड़े राजकीय नलकूप चालू करवाने सहित कई समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया।

Advertisement
Share

Check Also

सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।

दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…