Home Featured सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भाजयुमो ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन।
2 weeks ago

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भाजयुमो ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी  

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। डीएमसीएच के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में लोकसभा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर, राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता, डीएमसीएच के प्राचार्य के.एन. मिश्रा, जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बालेन्दु झा आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। मौके पर सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रति देश के युवाओं में एक अजब की आस्था है। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत रक्तदान कर उनके दिर्घायु होने की कामना की है। सांसद ने कहा प्रधानमंत्री मोदी जिस प्रकार देश में युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट, स्वरोजगार डिजिटल क्रांति के माध्यम से आगे बढ़ने का कार्य कर रहे हैं, उसे युवाओं में उनके प्रति उत्साह और लोकप्रियता लगातार बढ़ती ही जा रही है। वहीं राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने इतनी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को रक्तदान करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री के प्रति युवाओं के रक्त दान का यह भाव यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री के प्रति युवाओं में कितनी निष्ठा है। निश्चित ही रक्तदान करके युवाओं ने किसी जरूरतमंद को एक नया जीवनदान देने का पुनीत कार्य किया है। इसके लिए पूरे युवा मोर्चा की टीम बधाई की पात्र है। जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी ने कहा कि मोदी के जन्म दिवस पर पूरे जिला में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चल रहा है। रक्तदान शिविर के संबंध में युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बालेन्दु झा ने कहा सभी साल की तरह इस साल भी युवा मोर्चा की टीम ने रतदान शिविर का आयोजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिर्घायु होने की कामना की है। साथ ही रक्तदान कर युवाओं ने किसी जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त के माध्यम से सेवा का भी पुनीत कार्य युवाओं ने किया है। इस मौके पर महामंत्री गजेंद्र मंडल, मंत्री मो. ताविश गुलशन, चौधरी राजीव कुमार, राकेश कुमार सिंह, प्रवक्ता अधिवक्ता तनवीर हसन आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में अभयानंद झा, अंकुर गुप्ता, ज्योति कृष्ण झा लवली, राजेश यादव, अशोक अमर, प्रेम कुमार मिश्रा, महिला मोर्चा अध्यक्ष सपना भारती, रवि प्रकाश झा, रवि चंद्रवंशी, रक्तदान शिविर के संयोजक संगीत साह, सह संयोजक मणिकांत ठाकुर, आनंद मोहन राजा, रुद्र चौधरी, पवन कुमार, कुंदन मिश्रा, सूरज मिश्रा, विकास चौधरी, आशुतोष झा, आयुष यादव आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।

दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…