Home Featured प्रीपेड मीटर के खिलाफ ग्रामीणों ने शुरू की भूख हड़ताल।
September 18, 2024

प्रीपेड मीटर के खिलाफ ग्रामीणों ने शुरू की भूख हड़ताल।

दरभंगा: बेनीपुर में विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था एवं अनियमित विद्युत आपूर्ति, जबरन प्रीपेड मीटर लगाने के विरोध में बुधवार से विद्युत विभाग के विरुद्ध स्थानीय लोगों द्वारा अनिश्चित कालीन अनशन प्रारंभ कर दिया गया है। आमरण अनशन पर बैठे आशीष रंजन दास, देवकी नंदन ठाकुर, नित्यानंद मल्लिक, राजा झा आदि ने कहा कि जगह-जगह बिजली का तार क्षतिग्रस्त होने से लगातार क्षेत्र के लोग विद्युत स्पर्श घात के शिकार हो रहे हैं। जिस के विरुद्ध आवाज उठाने पर विभाग के अभियंताओं के द्वारा जनप्रतिनिधियों का अपमान किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी शहरी क्षेत्र के दर से कनेक्शन लेने का बाद किया जाता है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है और लोग बिजली कनेक्शन से वंचित रह रहे है। इसके अलावा अन्य विभिन्न मांगों को लेकर उक्त लोगों द्वारा आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया गया है। बुधवार को उनके मांगों के समर्थन में मुख्य पार्षद सहित कई अन्य पार्षदों ने भी धरना स्थल पर पहुंचे अनशनकारियों का हौसला बढ़ाया।

Share

Check Also

सांस्कृतिक सत्र के साथ तीन दिवसीय अहिल्या गौतम राजकीय महोत्सव का हुआ समापन।

दरभंगा: अहिल्या स्थान में पर्यटन विभाग बिहार द्वारा आयोजित 13वां अहिल्या गौतम राजकीय महोत्…